नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का नए Blog में आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप कैसे अपने मोबाइल में पुराने व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं
व्हाट्सएप एक बहुत ही पॉपुलर मैसेजिंग App है और आज के समय में लगभग करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं व्हाट्सएप में हर महीने नया अपडेट आता रहता है जिससे कि इसके फीचर्स और लुक में हमेशा बदलाव होता है
बहुत सारे लोगों को यह अपडेट पसंद आते हैं तो कुछ लोगों को WhatsApp का नया अपडेट अच्छा नहीं लगता है इसी वजह से वह गूगल पर जाकर सर्च करते हैं पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें और यही आज मैं आपको बताने वाला हूं
Table of Contents
Purana WhatsApp Download Apk
अगर आप लोग अपने नए WhatsApp अपडेट से संतुष्ट नहीं है और आप पुराना व्हाट्सएप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल Chrome की मदद से कर सकते हैं लिए हम लोग समझते हैं कैसे ?
Step 1 सबसे पहले आपको गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाना है और सर्च करना है WhatsApp Old Versions
Step 2 उसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आएगी आपको AndroidAPKsFree.com वेबसाइट को ओपन करना है
Step 3 अब आपके सामने तीन-चार साल पहले से लेकर अभी तक के WhatsApp के जितने भी Version है वह सभी आपके सामने आ जाएगा
Step 4 अब आपको Scorl करके नीचे जाना है और जितने भी व्हाट्सएप के अभी तक के अपडेट है उन सब की जानकारी और फाइल आपके पास आ जाएगी
Step 5 अब आप लोग अपने हिसाब से किसी भी Old WhatsApp को डाउनलोड कर सकते हैं टाइम और डेट की मदद से
WhatsApp Old Version Download
अगर आप अपने WhatsApp को ओल्ड वर्जन में कन्वर्ट करना चाहते हैं और WhatsApp करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप का Backup बनाना पड़ेगा ताकि अगर ताकि अगर कोई पर्सनल डाटा फोटो या वीडियो डिलीट होता है तो आपको वापस मिल जाएगा
अगर आपको यह नहीं पता है कि WhatsApp में डाटा और फोटो, वीडियो का Backup कैसे लिया जाता है तो हमारे साथ अंत तक बन रहे मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा
Step 1 सबसे पहले आप लोगों को अपना WhatsApp ओपन करना है और बगल में दिख रहा है 3 डॉट के ऑप्शन पर Click करना है
Step 2 उसके बाद आप लोगों को सेटिंग का एक Option दिखेगा सबसे नीचे आपको उसे पर Click करना है
Step 3 अब आप लोगों के सामने बहुत सारे Option नजर आएंगे वहां पर आप लोगों को Chat का एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर Click करना है
Step 4 अब आपको सबसे नीचे जाना है और आपको Chat Backup का एक Option मिलेगा आपको उसको सेलेक्ट करना है
Step 5 बस उसके बाद आप लोगों को Backup का एक Option दिखेगा आपको उसे पर Click करना है और आपका जितना भी डाटा फोटो और वीडियो रहेगा वह सभी बैकअप हो जाएगा
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “WhatsApp Old Version Download Kaise Kare” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं