आज हम लोग बात करने वाले हैं मशीन लर्निंग के बारे में आप लोगों ने इंटरनेट पर या किसी मूवी में मशीन लर्निंग के बारे में जरूर सुना होगा आज हम लोग जानेंगे की मशीन लर्निंग क्या होता है और काम कैसे करता है
आजकल आप लोग देख रहे हैं कि ऑटो पायलट मोड में गाड़ियां चल रही है यानी एक तरह से बोले तो गाड़ी को कोई ड्राइवर नहीं बल्कि AI चल रहा है यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो Machine Learning पर काम करता है
कहीं ना कहीं मशीन लर्निंग की वजह से हमारा लाइफ आसान बन गया है जिस काम को करने के लिए पहले हमें खुद से मेहनत करना पड़ता था आज वह काम मशीनों द्वारा किया जा रहा है और इसमें मशीन लर्निंग का बहुत ज्यादा योगदान है जिसके बारे में आज हम जानने वाले हैं
Table of Contents
मशीन लर्निंग का मतलब क्या है | What is Machine Learning in Hindi
अगर मैं आप लोगों को बिल्कुल देसी भाषा में बताऊं की मशीन लर्निंग क्या है तो आप समझ जाएंगे मशीन लर्निंग एक तरह से कंप्यूटर का ही एक हिस्सा है जो कंप्यूटर के प्रोग्राम्स को AI की मदद से डाटा रीड करवाता है
यानी कि पहले वह कंप्यूटर के डाटा को खुद एक्सेस करेगा और बाद में उसकी लर्निंग करेगा जिससे कि वह अकेले ही बेहतर डिसीजन ले सके मशीन लर्निंग का मुख्य काम कंप्यूटर के प्रोग्राम्स को ऑटोमेटेकली करना होता है आसान भाषा में समझे तो
मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ही एक हाई लेवल की शाखा है जिसका एल्गोरिथम ह्यूमन के बिहेवियर पर बनाया गया है जिससे वह मनुष्यों की तरह सीख सकता है और उसी की तरह नकल कर सकता है
उदाहरण के तौर पर समझे तो जब आप चीन या जापान जैसे देशों में जाएंगे और वहां पर किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएंगे तो आपके पास खान रोबोट लेकर आएगा और उस रोबोट को भी कहीं ना कहीं मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है
मशीन लर्निंग कितने प्रकार का होता है | Type Of Machine Learning in Hindi
दोस्तों अब आप लोग बहुत ही आसान भाषा में समझ गए होंगे की मशीन लर्निंग क्या होता है आइए अब हम लोग जानते हैं की Machine Learning कितने प्रकार के होते हैं और कौन से प्रकार किस काम में लिए जाते हैं
Supervised Machine Learning
सुपरविंड मशीन लर्निंग में मशीन जो अपने भूतकाल में सीखा हुआ होता है उस डाटा को अप्लाई करता है एग्जांपल के तौर पर वह उसे सीखने की कोशिश करता है यानी एक तरह से बोले तो सुपरविंड लर्निंग में आउटपुट डाटा और इनपुट डाटा दोनों होता है मशीन अपने हिसाब से विश्लेषण करता है कि उसे नए डाटा को कैसे modified करना है
Unsupervised Learning
यह मशीन लर्निंग का ऐसा हिस्सा होता है जिसे हम लोग सिर्फ इनपुट डाटा प्रोवाइड करते हैं आउटपुट डाटा नहीं यानी की इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल हिडन स्ट्रक्चर को डिस्क्राइब करने के लिए किया जाता है
एक तरह से बोले तो दो चीजों में कौन-कौन से अंतर हैं या कौन सा चीज मेल खाती है यह Machine Learning किसी डेटाबेस को वैरियेबल्स के बीच अंतर निकालने का एक बहुत ही बढ़िया मेथड है
Reinforcement learning
मशीन लर्निंग का यह प्रोग्राम वह सभी चीज जानता है कि किस जगह पर उसको क्या काम करना चाहिए उदाहरण के लिए अगर मैं बताऊं तो जब छोटा बच्चा अपने स्कूल के क्लास में होता है तो उसे पता है कि अगर मैं शोरगुल करूंगा तो सर जी मुझे मारेंगे
और जब वही बच्चा स्कूल के बाहर रहेगा तो बहुत ही ज्यादा मौज मस्ती करेगी हल्ला करेगा ठीक इसी प्रकार से मशीन लर्निंग का यह कॉन्सेप्ट भी काम करता है यह खुद से परफेक्ट डिसीजन ले सकता है कि उसे कब क्या करना है और यह जो डिसीजन लेता है वह बिल्कुल सही भी होता है
मशीन लर्निंग कैसे काम करता है | How does machine learning work
अभी तक आप लोग Machine Learning के आधे कांसेप्ट को तो समझ गए होंगे की मशीन लर्निंग क्या होता है और इसके कितने प्रकार है लिए अब हम लोग जानते हैं कि आखिरकार मशीन लर्निंग काम कैसे करता है और किन-किन चीजों में हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
आजकल हर चीज में मशीन लर्निंग के प्रोग्राम्स का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की प्ले स्टोर पर अपलोड सभी एप्लीकेशन इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइट और जितने भी पॉपुलर एप्लीकेशन है YouTube, Facebook, Amazon, Flipkart और Chat GPT जैसी सभी चीजों में मशीन लर्निंग का प्रयोग किया जाता है
उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपको बताऊं अगर आप लोग अपने मोबाइल से YouTube पर जाकर कपड़े के बारे में सर्च करते हैं तो उसके कुछ घंटे बाद आपके फेसबुक, Instagram, Google सभी चीजों पर आपको कपड़े का ही एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगा तो इसमें हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है
Machine Learning का प्रोग्राम यह डिटेक्ट कर लेता है कि इस इंसान को किस चीज की जरूरत है या यह कौन सी चीज खरीदने वाला है और उसके बाद आपके स्मार्टफोन पर सिर्फ उसी ब्रांड की चीज दिखाई जाती है इतना ही नहीं एक छोटा सा उदाहरण मैं आप लोगों को और समझता हूं
अगर आप फ्लिपकार्ट पर जाकर किसी स्मार्टफोन या लैपटॉप के बारे में सर्च करते हैं तो उसके कुछ घंटे बाद आपके YouTube पर Facebook पर या Browser पर सिर्फ उसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताया जाएगा क्योंकि मशीन लर्निंग का या खास प्रोग्राम डिटेक्ट कर लिया है कि आप किस चीज में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं और आपको उसी चीज के बारे में ज्यादा दिखाएगा
यानी एक तरह से बोले तो Machine Learning का यह वाला पार्ट ह्यूमन के बिहेवियर पर काम करता है जैसी चीज आप लोग करोगे वही चीज मशीन लर्निंग ऑब्जर्व करके आपके सामने रखेगा और शायद इसी वजह से आने वाले समय में मशीन लर्निंग और ज्यादा एडवांस हो जाएगी
मशीन लर्निंग के फायदे | Benefits Of Machine Learning
आजकल मशीन लर्निंग का प्रयोग लगभग सभी जगह पर किया जा रहा है और हम सब की लाइफ मशीन लर्निंग की ही वजह से बहुत ज्यादा आसान हो गई है चलिए हम लोग मशीन लर्निंग के कुछ बेहतरीन फायदे के बारे में जानते हैं
मशीन लर्निंग की मदद से एक्सपर्ट कम्प्यूटर को इंसानों की तरह सोचने की शक्ति प्रदान करते हैं
Machine Learning का सबसे ज्यादा उपयोग फाइनेंस स्टॉक मार्केट, बैंकिंग सेक्टर और हेल्थ केयर सेक्टर में किया जा रहा है आज ज्यादातर कंपनियां मशीन लर्निंग के ऊपर ही खड़ी हो रही है
कंप्यूटर प्रोग्राम एक्सपर्ट है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन अगर कंप्यूटर के प्रोग्राम को एक्स्ट्रा एक्सपर्ट बनाना है उसके सभी चीजों को इस्तेमाल करना है तो मशीन लर्निंग का प्रयोग करना पड़ेगा
गूगल, फेसबुक और जितने भी एडवर्टाइजमेंट प्लेटफार्म है वह सभी लोग यूजर के बिहेवियर को समझने के लिए मशीन लर्निंग का ही इस्तेमाल करते हैं जैसा आप लोग सर्च करेंगे उसी तरह का एडवर्टाइजमेंट आपके पास पहुंचा जाएगा
मशीन लर्निंग के ऐसे बहुत सारे फायदे हैं चाहे वह ऑटोपायलट मोड हो या उड़ने वाला ड्रोन हो या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोई प्रोडक्ट हो सभी जगह मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाता है
मशीन लर्निंग का भविष्य | Future Of Machine Learning in Hindi
सभी लोगों का यह कहना है कि आने वाले समय में भारत पर मशीनों का राज होगा अब इसमें कितनी सच्चाई है किसी को नहीं पता लेकिन अभी के हालात देखकर ऐसा लग रहा है की मशीन लर्निंग का भविष्य बहुत ज्यादा उज्जवल है और यह बहुत तेजी से पूरे दुनिया में प्रसिद्ध हो रहा है
जिस काम को करने के लिए हमें घंटे मेहनत करना पड़ता था आज उस काम को AI तकनीक की मदद से कुछ मिनट में पूरा किया जा सकता है मशीन लर्निंग से हमारे जीवन मैं बहुत बदलाव हुआ है Machine Learning हर जगह इस्तेमाल किया जा सकता है एंटरटेनमेंट हो मेडिकल सेवाएं हो टेक्नोलॉजी हो स्टॉक मार्केट हो और किसी भी चीज को ऑटोमेटिक करना हो
मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस | Machine Learning Vs Artificial Intelligence
आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है इन दोनों ही कांसेप्ट का टेक्नोलॉजी लेवल बहुत High है और कहीं ना कहीं दोनों में कुछ सेम गुणवत्ता है आईए जानते हैं
वैसे तो अगर हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में क्या-क्या अंतर है खोजने लगे तो बहुत सारे अंतर मिलेंगे लेकिन सबसे बड़ा अंतर यह है कि AI कंप्यूटर प्रोग्राम के जैसे स्मार्ट वर्क करता है और Machine Learning पहले डेटा ग्रहण करता है उसके बाद लर्न करता है और फिर उसको मॉडिफाई करता है
FAQ
मशीन लर्निंग से आप क्या समझते हैं ?
मशीन लर्निंग विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसमें मशीनों को इंसानों की तरह सोने और नकल करने मैं सक्षम बनाया जाता है
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “What is Machine Learning in Hindi” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं