नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आप लोगों का नए Blog में आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम आप लोग हमारे साथ बने रहे
आज के समय में पैसा कितना ज्यादा जरूरी हो गया है यह तो आप लोग जानते ही होंगे अगर घर में कमाने वाला सिर्फ एक है और खाने वाले पांच तो हमें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है
कुछ औरतें ऐसी हैं जो अपने पति को फाइनेंशियल सपोर्ट करने के लिए गूगल पर सर्च करती हैं महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम और आज मैं आपको बिल्कुल यही बताने वाला हूं कि अगर आप महिला है और कम पढ़े-लिखी है तो आप घर बैठे कौन सा काम कर सकती है
Table of Contents
महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब
अगर आप एक महिला है और कम पढ़ी लिखी है तो ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो आप घर बैठे खोल सकते हैं और पैसा कमा सकती है बस आपको उसके बारे में जानना होगा इस Blog पोस्ट में आप लोग अंत तक बन रहे मैं आप लोगों को एक नहीं बल्कि 10 ऐसे बिजनेस के बारे में बताऊंगा
जिसे कम पढ़ी-लिखी महिला या पढ़ी-लिखी महिला दोनों लोग कर सकती है और महीने का 20 से ₹25,000 कमा सकते हैं जब आप खुद पैसा कमाने लगेगी तो आपको दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा आप अपना खुद का खर्चा खुद उठा सकती है सभी को आत्मनिर्भर रहना चाहिए
कम पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम काम
ब्यूटी पार्लर
अगर आप लोग कम पढ़े लिखे हैं और आप कहीं शहर में रहती हैं और अपना खुद का खर्चा खुद उठाना चाहती है तो आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती है अगर आपको मेकअप के बारे में कुछ पता नहीं है
तो ब्यूटी पार्लर के लिए आप छोटा सा ब्यूटीशियन कोर्स कर सकती है इसमें बस आपको 3 महीने का ट्रेनिंग देना रहता है और उसके बाद आप छोटा सा पैसा निवेश करके आप कहीं रेंट पर अपना खुद का रूम ले सकती है और वहां पर ब्यूटी प्रोडक्ट का सामान भी बेच सकती है और महिलाओं को ब्यूटी पार्लर का सर्विस भी प्रदान कर सकती है
कपड़ा सिलाई सेंटर
आजकल लोग इतना ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं कि अगर उनका कपड़ा कहीं फट जाता है तो वह लोग खुद नहीं सीलते हैं बल्कि दरजी को ले जाकर देते हैं या फिर गांव में अभी भी लोग सिला हुआ बढ़िया कपड़ा पहनते हैं
आप अपना खुद का कपड़ा सिलाई सेंटर खोल सकती है चाहे आप गांव में रहती है या शहर में इससे फर्क नहीं पड़ता यह बिजनेस आप लोग अपने घर पर रहकर अपने छोटे से रूम से शुरू कर सकती है आप लोगों के कुर्ता पजामा, फ्रॉक सूट सलवार, जींस पैंट, विद्यार्थियों के ड्रेस जैसी सभी चीजे सील सकती है
और इस व्यापार में खर्चा ज्यादा नहीं आएगा आपके पास बस एक कपड़ा सिलने वाला मशीन होना चाहिए और आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट बचेगा तो अगर आप आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं तो इस बिजनेस को शुरू कर सकती है
Mahilao Ke Liye Ghar Baithe Rojgar
अगर आप इंटरनेट पर महिलाओं के लिए घर बैठे रोजगार खोज रही है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आई है कोई महिला कितनी पढ़ी लिखी है इससे कोई फर्क नही पड़ता है बस महिला समझदार होनी चाहिए जो किसी भी काम को मन लगाकर करें
साड़ी की दुकान
महिलाओं को साड़ी से बहुत ज्यादा प्रेम होता है आप लोग अगर एक महिला है और आपके पास थोड़ा बहुत पूंजी जमा है तो आप अपना खुद का साड़ी की दुकान खोल सकती है
आज के समय में साड़ी का दुकान बहुत ज्यादा चलता है क्योंकि सभी महिलाएं हर साल अपने लिए बहुत सारी साड़ियां खरीदती है और जब शादियों का टाइम आता है तब साड़ियों की दुकान में और भीड़ लगती है
अगर आप एक महिला है तो आप अपने ग्राहक को साड़ी खुद दिखा सकती हैं और साड़ी के बारे में तो आपको अच्छे से पता होगा आप उसकी खूबी में अपने ग्राहक को बताएंगे जिससे ग्राहक इंप्रेस होगा
सब्जी बेचने का व्यापार
सब्जी बेचने के व्यापार में बहुत ज्यादा प्रॉफिट बचता है अगर आप लोग एक महिला है और कम पढ़ी लिखी हैं तो आप अपना खुद का सब्जी का व्यापार खोल सकती है
आप लोगों को थोक भाव पर अलग-अलग प्रकार की सब्जियां उठानी है और उसके बाद अपने पास की ही सब्जी मंडी में जाकर उसे बेचना है और सिर्फ सब्जी बेचकर ही आप लोग महीने का 20,000 तक कमा सकती है
लोग किसी और चीज को खरीदे या ना खरीदे लेकिन सब्जी हमेशा खरीदने हैं खास करके हरी सब्जियां क्योंकि सबको पता है की हरी सब्जियों में कितना प्रोटीन होता है टमाटर, प्याज, गोभी, लहसुन, मिर्च या सब सब्जियां रोज बिकती है
महिलाओं के लिए रोजगार योजना
हर साल सरकार महिलाओं के लिए अलग-अलग रोजगार योजना निकलता है लेकिन उसमें से भी बहुत सी महिलाओं का सिलेक्शन नहीं हो पता है क्योंकि वह बहुत ज्यादा कब पढ़ी लिखी है लेकिन उनके लिए एक रास्ता है अपना खुद का बिजनेस इसके बारे में हम बात कर रहे हैं
मसाले का बिजनेस
भारत में लोग अलग-अलग प्रकार की चीज खाते हैं और भारत में खाने की इतनी वैरायटी है जितनी आप लोगों ने सोचा नहीं होगा सभी लोग होममेड मसाले का इस्तेमाल करना चाहते हैं
और भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है जहां कलर और खान-पान पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है अलग-अलग प्रकार का व्यंजन बनाकर भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए हर दिन मसाले का इस्तेमाल किया जाता है
ऐसे में अगर आप एक महिला है तो आप खुद का मसाले का बिजनेस खोल सकती है आप घर पर ही होममेड खड़ा मसाला बनाकर पैक करके बाजार में उचित मूल्य पर बेच सकती है या किसी दूसरे बड़े मसाला डीलरशिप कंपनी से से कांटेक्ट करके अपने मसाले वहां पर सप्लाई कर सकती है
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है
अब मैं आपको सबसे बढ़िया बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहा हूं अगर आप कम पढ़ी-लिखी महिला है तभी भी आप महीने का लाखों रुपए तक कमा सकती है आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा कमाएंगे
टिफिन सर्विस बिजनेस
आजकल महिलाएं घर बैठे अपना मनपसंद खाना बनाकर लाखों रुपए कमा रही है और इस बिजनेस को हम टिफिन सर्विस बिजनेस करते हैं और आज के समय में इसका डिमांड बहुत ज्यादा है इस काम को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप एक अच्छे जगह का चुनाव करें जहां पर कोई रेंटल प्रॉपर्टी हो या किराए पर स्टूडेंट रहते हो सरकारी कार्यालय हो और उसे जगह पर खाने की डिमांड बहुत ज्यादा हो और बस आपको
रोजाना अच्छे-अच्छे आइटम बनाने हैं जिससे कि आपकी दुकान पर ज्यादा ग्राहक आएंगे आपको अपने सर्विस को ऑनलाइन भी करना है शुरू के 5 से 10 किलोमीटर एरिया के अंदर इस बिजनेस में बहुत अच्छा खासा प्रॉफिट है
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस
अचार का बिजनेस
घर बैठकर आप अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें बहुत बढ़िया कमाई है आजकल सभी लोगों को अचार और खटाई खाना पसंद है लेकिन अचार बनाने में बहुत ज्यादा मेहनत लगता है इसी वजह से लोग रेडीमेड खरीदना पसंद करते हैं
अगर आप होममेड अचार बनाकर लोगों के घर-घर डिलीवर करेंगे तो आपका प्रॉफिट बढ़िया बनेगा आजकल सभी लोग दुकान से ही आचार खरीद रहे हैं आप लोग अपने आसपास के एरिया के दुकान में जाकर अपने अचार का सेंपल दे सकते हैं अगर उन्हें पसंद आया तो वह आपसे
थोक में ज्यादा अचार खरीदेंगे अपनी दुकान में बेचने के लिए इससे दोनों लोगों को फायदा होगा अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास काफी कम पूंजी है तभी भी चलेगा क्योंकि यह बिजनेस घर से भी शुरू हो सकता है
जनरल स्टोर
अगर आप महिला हैं और कम पढ़ी-लिखी भी है तो आप खुद का जनरल स्टोर खोल सकते हैं इसमें आपको थोड़ा पूंजी की जरूरत पड़ेगी लेकिन एक बार अगर आप पैसा का जुगाड़ करके अपना जनरल स्टोर खोल लेती है तो आने वाले समय में आप बढ़िया पैसा कमा सकती हैं
जनरल स्टोर में आप बच्चों के खिलौने, कॉपी, किताब, पेंसिल और भी जितने भी मेकअप का समान होता है वह सभी चीज रख सकती हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में काम आता हो यह बिजनेस आप एक छोटा सा रूम रेंट पर लेकर भी खोल सकती हैं
महिलाओं के लिए कौन सी योजना चल रही है ?
अगर आप लोग एक महिला हैं और आपको पता करना है की आपके स्टेट में महिलाओं के लिए कौन सी योजना चल रही है तो आप गूगल की मदद से पता कर सकते हैं या फिर आप अपने स्टेट के सरकारी पोर्टल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए कौन सी योजना है ?
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए निम्नलिखित योजनाएं हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और कन्या सुमंगला योजना और भी बहुत सारे
पैसा कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?
पैसा कमाने का सबसे अच्छा बिजनेस रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, चाय की दुकान और किराना स्टोर है हालांकि पैसा हर एक बिजनेस में है जो आपको पसंद आए आप वह करिए
घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है ?
अगर आपके घर बैठे पैकिंग का काम करना है तो आप इंटरनेट पर जाकर ऐसी कंपनियां खोज सकते हैं जो आपके पैकिंग का काम ऑनलाइन दे इसके लिए बहुत सारी पॉपुलर वेबसाइट है
FAQ
खुद का बिजनेस करने के लिए क्या करें ?
आप जिस भी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करें उसके बाद शुरू करें
कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है ?
चाय और सिगरेट का धंधा भारत में सबसे ज्यादा चलता है उसके बाद रेस्टोरेंट टिफिन सर्विस मेडिकल स्टोर और भी बहुत सारे धंधे चलते हैं
हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए ?
हाउसवाइफ को सिलाई कढ़ाई होम ट्यूशन टिफिन सर्विस जैसे ऐसे बिजनेस करना चाहिए जो घर बैठे शुरू हो सकते हो या फिर आप अपना खुद का ब्यूटी पार्लर भी खोल सकती है
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ?
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस हर्बल खेती का बिजनेस अचार का बिजनेस फूलों का बिजनेस और डेयरी फार्म हो सकता है
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Packing Work From Home Job” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं