मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए आप लोग काइनमास्टर का इस्तेमाल जरूर करते होंगे यह एक बहुत ही पॉपुलर स्मार्टफोन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है लेकिन इसमें एक प्रॉब्लम आती है Watermark का जब आप वीडियो एडिट कर लेते हैं
तो नीचे आप लोगों को काइनमास्टर का Watermark देखने को मिलता है और आज के इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं की Kinemaster Ka Watermark Kaise Remove Kare तो अगर आप लोग यह चीज पढ़ने में Interested है तो हमारे साथ अंत तक बन रहे
Table of Contents
KineMaster Without Watermark Free Download
दोस्तों अगर आपका काइनमास्टर से उसका वाटर मार्क हटाना चाहते हैं तो आप दो चीज कर सकते हैं पहला या तो आप बिना Watermark वाला काइनमास्टर गूगल क्रोम ब्राउज़र से डाउनलोड कर सकते हैं
या दूसरा आप लोग अपने Kinemaster से उसका Watermark हटा सकते हैं अब दोनों तरीका में आप लोगों को बताऊंगा जो भी आप लोगों को आसान लगे या जो भी तरीका आप लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं आप कर सकते हैं दोनों ही तरीका बढ़िया है और आसान है
Kinemaster Download Without Watermark | Kinemaster Remove Watermark
अगर आप लोग बिना Watermark वाला काइनमास्टर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या-क्या करना होगा इसके बारे में सभी चीज मैंने आपको नीचे बताया है आप बहुत ही आसानी से काइनमास्टर का प्रीमियम वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर वाटरमार्क नहीं दिखता है
#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना है और वहां पर सर्च करना है Kinemaster Without Watermark
#2 उसके बाद आप लोगों के सामने बहुत सारी वेबसाइट आएंगे तो आपको पहले नंबर वाली वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
#3 अब आप लोगों के सामने No Watermark काइनमास्टर डाउनलोड का एक Option मिलेगा आपको उसे पर Click कर देना है
#4 और आप लोगों से कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आप लोगों को Accept करके Continue के ऑप्शन पर Click कर देना है
अब आप लोग देखेंगे कि आपके मोबाइल में Kinemaster का प्रीमियम वर्जन Download हो चुका है जिसमें आपको बहुत सारे स्पेशल Features मिलेंगे जैसे Chroma Key, No Watermark और इस पर को Ads भी दिखाई नहीं देगा
Kinemaster Ka Watermark Kaise Hataye 2024
अगर आप लोग काइनमास्टर का Watermark हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लोगों को थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप लोगों को क्या-क्या करना होगा अपने किसी भी वीडियो से काइनमास्टर का वाटरमार्क हटाने के लिए
#1 दोस्तों सबसे पहले आप लोगों को अपने Google प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर Search करना है Watermark Remover
#2 तो आप लोगों को एक एप्लीकेशन मिलेगा जिसे आपको अपने स्मार्टफोन में Download कर लेना है उस एप्लीकेशन का फोटो आपको नीचे मिल जाएगा
#3 जैसे ही आप उस एप्लीकेशन को खोलेंगे तो वहां पर ऐड वीडियो का Option दिख जाएगा आपको उस पर Click करके अपने गैलरी से उसे वीडियो को सेलेक्ट करना है जिसका Watermark आप हटाना चाहते हैं
#4 वीडियो सेलेक्ट करने के बाद आपको जहां वाटरमार्क है वहां पर Click करना है और आप लोग देखेंगे कि आपका वाटरमार्क Remove हो चुका है और इससे आप सिर्फ Kinemaster का ही नहीं बल्कि किसी भी एप्लीकेशन का Watermark हटा सकते हैं
Kinemaster Without Watermark Free Download
काइनमास्टर का जो प्रीमियम वर्जन आता है उसे आप लोग Google Chrome की मदद से FREE में Download कर सकते हैं जिस पर वाटरमार्क नहीं दिखता है और इस प्रीमियम काइनमास्टर में आपको और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Kinemaster Download Without Watermark” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं