दोस्तों आज के समय में जब से UPI यानी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भारत में आ गई है तभी से पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपके पॉकेट में एक भी रुपया नहीं है और आपके पास आपका स्मार्टफोन है तो आप किसी को भी पैसा दे सकते हैं
पहले के समय में जहां लोग अपने पॉकेट में पैसा लेकर चलते थे आज के समय में वह पॉकेट में सिर्फ़ स्मार्टफोन लेकर चल रहे हैं और उसमें Google Pay पर UPI जैसे एप्लीकेशन रख रहे हैं पेमेंट करने के लिए आज मैं आपको बताऊंगा भारत का सबसे भरोसेमंद
ऑनलाइन पेमेंट और UPI ऐप Gpay यानि Google Pay के बारे में अगर आप लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं और आप लोगों ने कभी भी इसपर अकाउंट नहीं बनाया है तो आप कैसे अकाउंट बना सकते हैं और यह एप्लीकेशन किस काम में आता है सभी जानकारी में आपको बताऊंगा
Table of Contents
Google Pay क्या है ?
गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट मेथड एप्लीकेशन है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर 2011 से हुआ यह गूगल का कंपनी है आज के समय में ज्यादातर लोग जो UPI से पेमेंट करना पसंद करते हैं वह Google pay का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद और सिंपल टू यूज एप्लीकेशन है
इस Application की एक खास बात है कि यह ऑनलाइन रिचार्ज और पेमेंट भेजने पर एक भी पैसा एक्स्ट्रा चार्ज नहीं करता है और इसका कस्टमर सर्विस भी बहुत तेज है अगर आपको कोई भी परेशानी होती है तो आप डायरेक्ट कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं प्ले स्टोर पर लाखों लोगों ने इसे डाउनलोड किया है
गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाएं | Google Pay Account Kaise Banaye
अगर आप लोग गूगल पे पर अपना अकाउंट नहीं बनाए हैं और बनाना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या करना होगा सभी चीज मैंने आपको नीचे बताया है अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो कुछ ही मिनट के अंदर आपका Google pay अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा और आप कहीं पर भी Online पैसा भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं
अगर आप लोग गूगल पे पर अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप लोगों के पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने अनिवार्य है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर अगर यह सारी चीज आपके पास है तो आप बहुत आसानी से अपना Google Pay अकाउंट खोल सकते हैं
1• सबसे पहले आपको अपने गूगल Play Store पर जाना है और वहां से गूगल पे एप्लीकेशन को Download करके Install कर लेना है
2• जैसे ही आप लोग Google Pay एप्लीकेशन को खोलेंगे तो आपके सामने मोबाइल नंबर मांगेगा आपको मोबाइल नंबर डालकर OTP आएगा उसे Verify कर लेना है
3• उसके बाद आप लोगों से आपका जीमेल अकाउंट मांगेगा आपको डालकर Accept And Continue के ऑप्शन पर Click कर देना है
4• उसके बाद आप लोगों को Add Bank Account के Option पर Click करना है और जिस भी Bank में आपका खाता है उसे सेलेक्ट कर लेना है
5• अब आपको वह मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है जो आपके बैंक अकाउंट से Link है और वह अपने आप से Verify कर लेगा
6• उसके बाद आप लोगों को अपना UPI नंबर सेट करना है और खुफिया PIN लगा देना है जो आप पेमेंट भेजते समय डालेंगे बस आपका gPay अकाउंट बनाकर तैयार हो चुका है
गूगल पे से पैसा कैसे भेजें | Google Pay Se Paise Kaise Bheje
अगर आप लोग Google Pay का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो मैं आपको बताऊंगा कैसे आप Google Pay की मदद से लोगों के पास पैसा भेज सकते हैं और पैसा भेजने के कौन-कौन से आसान तरीके हैं सभी चीज मैं आपको बताऊंगा तो हमारे साथ बने रहे
QR Code
जब आप दुकान पर जाते हैं और किसी चीज को खरीदते हैं तो दुकानदार आपको एक QR code देता है और बोलता है इसी पर पेमेंट कर दो तो आपको क्या करना है अपने Google Pay पर में जाना है और Scan QR Code के ऑप्शन पर Click करना है
और दुकानदार ने जो QR कोड दिया है उसको स्कैन करना है और उस पर पेमेंट कर देना है आपका काम हो जाएगा ऐसे ही आप किसी भी QR Code पर पैसा भेज सकते हैं यह पहला और आसान तरीका है
Pay Mobile Number
अगर आप किसी के पास पैसा भेजना चाहते हैं तो आप लोगों को उसका मोबाइल नंबर लेना है और अपने गूगल पे में जाकर Pay Phone Number ऑप्शन पर Click करना है और उस इंसान का मोबाइल नंबर डालना है जिसके पास आप Payment करना चाहते हैं जैसे ही उसकी प्रोफाइल दिखेगा उस पर Click करना है
और जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उतना अमाउंट डालकर अपना PIN डालना है और Send के Option पर Click कर देना है इससे उस इंसान के पास पैसा चला जाएगा और उसके पर मैसेज भी आ जाएगा और आपके पास भी एक मैसेज आएगा कि आपके अकाउंट से इतना पैसा कटा है
Bank Transfer
अगर आपसे कोई कहता है कि तुम मेरे बैंक में पैसा भेज दो तो आपको Google Pay पर जाना है और बैंक ट्रांसफर के Option पर Click करना है और उस इंसान का खाता किस बैंक में है और उसका बैंक अकाउंट Number डालना है और उसके पर पेमेंट कर देना है वह पैसा सीधे उसे इंसान के बैंक अकाउंट में चला जाएगा और उसके पास एक नोटिफिकेशन भी आ जाएगा कि इस व्यक्ति ने आपके बैंक में इतना पैसा भेजा है
क्या हम बिना एटीएम के गूगल पर खोल सकते हैं ?
अगर आप Google Pay खोलना चाहते हैं तो आपके पास Bank Account और उसका ATM होना अनिवार्य है बिना ATM Card के आप Google Pay नहीं खोल सकते
गूगल पे कस्टमर केयर नंबर | Google Pay Customer Care Number
अगर आप लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप सबसे पहले इनके सपोर्ट Mail support-in@google.com पर जो भी आपकी परेशानी है आप भेज सकते हैं फोटो के साथ और अगर आपको इनके Customer Care से बात करना है तो आप कभी भी 1800-419-0157 Number पर कॉल कर सकते हैं
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Google Pay Account Kaise Banaye” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं