Aas Paas Koi Medical Store Hai? दोस्तों अक्सर हम किसी नई जगह पर जाते हैं और कभी अचानक से तबीयत खराब हो जाए तो हमें उसे जगह के बारे में पता नहीं होता है कि वहां पर मेडिकल स्टोर कहां है और हाथ पैर हाथ धरे तो बैठा नहीं जा सकता इसीलिए आप लोग दूसरों से पूछने की कोशिश करते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो जाता है इसीलिए आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप लोग
गूगल की मदद से पता कर सकते हैं कि आप जहां खड़े हैं वहां से मेडिकल स्टोर कितना दूर है और उसे आसपास के एरिया में कुल कितने दवाई खाने हैं और यह सारी चीज आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं आज का यह आर्टिकल आप लोग अंत तक जरूर पढ़िएगा आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है
यहां से दवाई की दुकान कितनी दूरी पर है ?
यदि आप दवाई की दुकान खोजना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आप लोग अपने स्मार्टफोन की मदद से पूरा काम कर सकते हैं
1• सबसे पहले आपको अपने गूगल मैप को ओपन करना है और उसी की मदद से आप पता कर सकते हैं कि आसपास कितने Medical Store है
2• गूगल Map के होम पेज पर आपको लोकेशन On कर देना है जिससे वह डिटेक्ट कर लेगा कि अभी आपकी जगह पर खड़े हैं
3• आप लोगों को ऊपर में देखेंगे तो बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे जहां पर आपको मेडिकल स्टोर का भी ऑप्शन नजर आएगा
4• अगर आपको मेडिकल स्टोर का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो आप सर्च कर सकते हैं Medical Store Near Me
5• और उसके बाद आसपास के एरिया में जितने भी दवाई घर है वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा आप लोग लाइव लोकेशन की मदद से जा सकते हैं आप चाहे तो नंबर भी निकाल कर पूछ सकते हैं
तो दोस्तों आपके आसपास दवाई की दुकान है या नहीं यह पता करने का जितना भी आसान तरीका था मैंने आपको बता दिया है अब लिए हम बात कर लेते हैं अपने दूसरे तरीके के बारे में जो आपको जरूर पता होना चाहिए
Medical Store Near Me Open Now
अगर दोस्तों आप लोगों के मोबाइल में Google Map कम लोग कर रहा हो तो आप लोग दूसरे तरीके को इस्तेमाल में ले सकते हैं यह काफी ज्यादा आसान है और कोई भी कर सकता है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना Google खोलना है और आपके ऊपर में सच का एक ऑप्शन नजर आएगा
2• आप लोगों को सर्च करना है “Medical Store Near Me” और इतना करते ही आपके आसपास जितने भी मेडिकल स्टोर है उन सब की लिस्ट आ जाएगी
3• अब आपको पता करना है कि इसमें से कौन सा मेडिकल स्टोर खुला है आप लोग उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैं
4• या फिर आप यह भी पता कर सकते हैं कि आप जहां खड़ा है वहां से Medical Store की दूरी कितनी है आप आसानी से वहां तक पहुंच सकते हैं गूगल की मदद से
तो दोस्तों यही थे कुछ बहुत ही आसान तरीके जिसकी मदद से आप अगर कहीं फस जाते हैं या किसी का तबीयत खराब हो जाता है और आप अनजान जगह पर हैं तो पता कर सकते हैं कि नजदीक में मेडिकल स्टोर कहां पर है
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Aas Paas Koi Medical Store Hai” और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं