सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है : दोस्तों कई बार ऐसा होता है रात के समय हमारे घर खाने-पीने की कुछ सामग्री घट जाती है तो उसके तलाश में हम इधर-उधर भटकते हैं दुकान खोजने के लिए और कभी दुकान मिल भी जाता है और वह अगर बंद रहे तो हमें बहुत ज्यादा निराशा होती है
और इसी वजह से आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप गूगल की मदद से पता कर सकते हैं कि आपके आसपास सबसे नजदीक में किराना दुकान कहां पर है और वह खुला है या बंद है
इससे आपकी बहुत मदद होगी मुझे पता है आपका समय बचेगा और आप जल्दी से दुकान तक पहुंच सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि दुकानदार आपके घर सामान लाकर दे तो आप उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करके पूछ भी सकते हैं कि होम डिलीवरी होता है या नहीं
Table of Contents
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
आज के समय में हमारा टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा आगे हो गया है कि भारत के हर एक गांव में या शहर में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है और इसके जरिए हमारा जीवन बहुत ज्यादा आसान हो गया है हम घर बैठे अपने किसी भी सवाल का जवाब का सकते हैं गूगल की मदद से
और अब तो गूगल हमें यह भी बताया कि जहां हम रहते हैं वहां से सबसे पास में किराना दुकान कितना दूरी पर है और उस Kirana Store का मोबाइल नंबर क्या है वह कब खुलता है कब बंद होता है सभी जानकारी आपके पास आ जाएगी
Step 1 सबसे पहले आप लोगों को अपना गूगल मैप्स ओपन करना है और सच के बॉक्स में लिखना है किराना स्टोर
Step 2 अब आप लोगों को अपने मोबाइल के सेटिंग में जाना है और वहां पर अपने लोकेशन को ऑन कर लेना है
Step 3 अब आप लोग देखेंगे कि आपके आसपास जितना भी किराना की दुकान है आपके सामने उसकी लिस्ट आ जाएगी जैसे-जैसे आप स्क्रोल करेंगे आपके सामने जितने किराना स्टोर है वह आते जाएंगे
Step 4 अब उसी के नीचे आप लोगों को दिखाएगा की किराना स्टोर बंद है या चालू है और उसके बगल में मोबाइल नंबर का भी एक ऑप्शन मिलेगा
आप चाहे तो मोबाइल नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं कि आप होम डिलीवरी करते हैं या नहीं आप जैसे ही Maps पर Click करेंगे आपको रास्ता भी बताया Google की कैसे आपको Kirana Store तक पहुंचना है
सबसे पास वाली किराना दुकान कितने बजे बंद हो जाती है?
जो सबसे नजदीक में किराना दुकान होता है वह सुबह 8:00 बजे खुलता है और रात के 9:00 बजे तक बंद हो जाता है अगर गर्मियों का मौसम है तो 9:30 तक बंद हो जाएगा ठंडी के समय में जल्दी बंद हो जाता है और सब लोग अपने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लेते हैं क्योंकि ठंडी में बहुत ज्यादा कोहरा गिरता है
सबसे सस्ता किराना दुकान सामान कहां मिलती है ?
आज के समय में लगभग हर कोई पैसा बचाना चाहता है और इसी वजह से वह इंटरनेट पर खोजना है की सबसे सस्ता किराना का सामान कहां मिलेगा मैं आपको बता दूं कि अगर आप किसी एक ही दुकान से हर बार किराना का सामान लेकर जाएंगे तो दुकानदार से आपकी अच्छी जान पहचान बन जाएगी
इसी वजह से वह आपको हर एक प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट देगा या फिर आप चाहे तो ऑनलाइन किराना का सामान खरीद सकते हैं उसे पर भी आप लोगों को डिस्काउंट मिलेगा और पैसे की बचत होगी
सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है?
अगर आप लोगों को पता करना है कि अभी इस समय जहां पर आप हैं वहां से सबसे नजदीक किरण की दुकान कौन सी है तो बस आपको गूगल पर जाकर सर्च करना है Kirana Store Near Me और उसे एरिया में जितने भी किराना की दुकान रहेगी आपके सामने उसका लिस्ट आ जाएगा जो सबसे नजदीक है आप वहां पर जा सकते हैं
मुझे सबसे पास की बेकरी शॉप तक ले चलो?
अगर आपको बेकरी की दुकान पर जाना है तो आपको Google पर जाना है और Search करना है Bakery Shop Near Me तो उसे एरिया के जितने भी प्रसिद्ध बेकरी शॉप रहेंगे उन सब की लिस्ट आपके सामने आ जाएगा आप चाहे तो Call भी कर सकते हैं अपना सामान मंगवाने के लिए
FAQ
किराना दुकान खोलने में कितना खर्च आता है ?
अगर आप लोग खुद का किराना दुकान खोलना चाहते हैं तो लगभग ₹200000 तक का खर्चा आ सकता है जमीन अगर आपकी है तो
किराना स्टोर में कितना फायदा होता है?
एक एवरेज Kirana Store का प्रॉफिट लगभग 7% से 14% तक होता है हालांकि प्रॉफिट किराना स्टोर के लोकेशन ग्राहक और ब्रांड के ऊपर निर्भर करता है
किराना स्टोर के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए ?
अगर आप किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो आपके पास FSSAI लाइसेंस होना जरूरी है
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी Share करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं