Gallery Se Delete Photo wapas kaise laye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नए Blog में दोस्तों आपके साथ कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपके मोबाइल से कोई जरूरी फोटो और वीडियो गलती से डिलीट हो गया होगा और आप लोग उसे वापस लाने का बहुत कोशिश किए होंगे लेकिन नहीं हुआ
ऐसा मेरे साथ बहुत बार हुआ है लेकिन अब मुझे एक तरीका पता चल गया है जिसकी मदद से अगर गलती से मेरे मोबाइल से कोई वीडियो या फोटो डिलीट हो जाता है तो मैं तुरंत उसे वापस रिकवर कर लेता हूं और यह तरीका मैं आपको भी बताने वाला हूं हमारे साथ अंत तक बन रहे
कई बार हम लोग अपने मोबाइल में कुछ फोटो और वीडियो को बहुत ज्यादा संभाल कर रखते हैं लेकिन कभी-कभार गलती Click होने के बाद वह डिलीट हो जाता है और हम उसे वापस नहीं ला पाते हैं आज मैं आपको एक नहीं बल्कि 2 ऐसे तरीका बताऊंगा
जिनकी मदद से आप किसी भी फोटो या वीडियो को वापस रिकवर कर सकते हैं अगर वह आपकी स्मार्टफोन से डिलीट हो गया है तो तो चलिए बिना समय गवाई आज के इस Blog को शुरू करते हैं
Table of Contents
Mobile Se Delete Photo Kaise Nikale
दोस्तों जो मैं आप लोगों को तरीका बताऊंगा Photo और वीडियो वापस रिकवर करने का वह आप लोग किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं पहले मैं आपको मैन्युअल तरीका बताऊंगा जिसका सेटिंग आपके स्मार्टफोन के अंदर होता है अगर उससे आपका फोटो या वीडियो वापस नहीं Recover होता है तो आप दूसरा तरीका का इस्तेमाल कर सकते हैं
Mobile Se Delete Photo Aur Video Wapas Kaise Laye 2024
पहला तरीका आप लोग अपने Smartphone के अंदर ही कर सकते हैं चलिए मैं आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप बताता हूं आपको बिल्कुल ऐसे ही करना है चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन हो या Option उसमें जरूर रहता है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने स्मार्टफोन के गैलरी एप्लीकेशन को ओपन करना है और बगल में आपको 3 डॉट का एक option दिखेगा उसे पर क्लिक करना है
2• उसके बाद आप लोगों के सामने Trash Bin का एक ऑप्शन नजर आएगा आप लोगों को उस पर क्लिक कर देना है
3• अब आप लोग देखेंगे कि जितना भी फोटो और वीडियो आपके स्मार्टफोन से डिलीट हुआ है वह सब वहां पर मिल जाएगा और यह बस 30 दिन तक रहता है उसके बाद Automatic डिलीट हो जाता है
4• जिस भी Photo या वीडियो को आपको रिकवर करना है उसको सेलेक्ट कर लेना है और Restore का एक बटन मिलेगा उसे पर Click देना है आपका वह वीडियो और फोटो सभी वापस गैलरी में आ जाएगा
दोस्तों यह तो मैं आपको पहले तरीका बताया हूं जो मैन्युअल आपकी स्मार्टफोन में होता है अगर मान लीजिए आप लोगों ने वहां से भी डिलीट कर दिया है या ऑटोमेटिक डिलीट हो चुका है तो आप दूसरा तरीका इस्तेमाल में ले सकते हैं इसके लिए आपको Application डाउनलोड करना पड़ेगा इसके बारे में मैं आपको नीचे बताता हूं
Mobile Se Delete Photo, Video Kaise Recover Kare
अब चलिए मैं आप लोगों को दूसरा तरीका बताता हूं इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है Delete Photo Recovery App और आपको पहले नंबर पर एक एप्लीकेशन मिलेगा उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को इस एप्लीकेशन को Open करना है और आप लोगों से जो भी परमिशन मांगेगा आपको दे देना है
2• अब आप लोगों के सामने फोटो और वीडियो दो ऑप्शन नजर आएगा आप फोटो रिकवर करना चाहते हैं या वीडियो आपको सेलेक्ट कर लेना है
3• अब आप लोगों के सामने Scan का एक बटन नजर आएगा आप लोगों को उसे पर क्लिक कर देना है और एक फोल्डर सेलेक्ट कर लेना है
4• अब वह स्कैन होना चालू हो जाएगा और आपके मोबाइल से जितना भी फोटो या वीडियो डिलीट हुआ रहेगा वह सब आपके इस फोल्डर में आ जाएगा जो आप लोगों ने सिलेक्ट किया है
चेतावनी – मुझे नहीं पता है कि इस एप्लीकेशन से आपका डिलीट हुआ फोटो और वीडियो वापस आएगा कि नहीं यह Blog सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए है तो इस एप्लीकेशन को आप लोग अपने जिम्मेदारी पर डाउनलोड करें
WhatsApp Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
अगर आपके WhatsApp से कोई भी फोटो डिलीट हुआ है तो जो तरीका मैंने आप लोगों को ऊपर बताया है उसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो या वीडियो को वापस अपने गैलरी में ला सकते हैं हालांकि यह तरीका कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी नहीं
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Gallery Se Deleted Photo, Video Wapas Kaise Laye” और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं