दोस्तों आज के समय में आप लोग अपना Location कभी भी किसी भी समय किसी के पास भी भेज सकते हैं उनको यह बताने के लिए की अभी आप कहां है आज के समय में अगर आप किसी अनजान जगह पर जाते हैं किसी से मिलने के लिए और आप रास्ता भूल जाते हैं
तो आप अपने दोस्त के पास Location भेज देते हैं जिससे कि वह Google Map की मदद से आपके पास आ जाता है लेकिन यह तरीका बहुत सारे लोगों को नहीं आता है आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन की मदद से अपना लोकेशन कभी भी किसी के पास कैसे भेज सकते हैं
लोकेशन भेजना बहुत ज्यादा आसान है मैं आप लोगों को एक नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे तरीका बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपनी लोकेशन कहीं पर भी भेज सकते हैं चाहे आपके पास लैपटॉप हो कंप्यूटर हो या फिर स्मार्टफोन हो आप किसी भी डिवाइस से भेज सकते हैं चलिए दोस्तों आज के इस उपयोगी Blog को शुरू करते हैं
Table of Contents
Apna Location Kaise Bheje
प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां से आप लोग दूसरों के पास अपना लोकेशन भेज सकते हैं लेकिन मैं आप लोगों को बिल्कुल मैन्युअल तरीका बताने वाला हूं कि कैसे आप गूगल मैप की मदद से अपना लोकेशन दूसरों के पास भेज सकते हैं और इसके बाद मैं आपको एक और तरीका बताऊंगा जो और भी ज्यादा आसान है
दूसरों के पास अपना लोकेशन कैसे भेजें मोबाइल से
दोस्तों जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं वह बहुत ही ज्यादा आसान है नीचे आप लोगों को जितने भी स्टेप मिलेंगे आपको सिंपल उसी तरह अपने स्मार्टफोन में करना है उसके बाद आप अपना लोकेशन किसी के पास भी भेज सकते हैं आसानी से
1• सबसे पहले आपको अपना गूगल मैप खोलना है और करंट लोकेशन के ऑप्शन पर Click कर देना है
2• उसके बाद आप लोगों के सामने शेयर Current Location का एक बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है
3• अब आप लोगों को यह सेलेक्ट करना होगा कि आप अपना करंट Location किसके पास भेजना चाहते हैं आपको उसका मोबाइल नंबर या Gmail इंटर करके Send के ऑप्शन पर Click कर देना है
इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति के पास अपना लोकेशन भेज सकते हैं जो की बहुत ज्यादा आसान है अब चलिए मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं
Dusro Ke Paas Apna Location Kaise Send Kare 2024
पहला तरीका में मैंने आप लोगों को बताया है कि कैसे आप लोग गूगल मैप की मदद से अपना करंट लोकेशन दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं अब दूसरा तरीका मैं आप लोगों को बताऊंगा कैसे आप WhatsApp की मदद से बहुत ही आसानी से अपना Live Location अपने दोस्त या रिश्तेदार के पास Send कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना WhatsApp अकाउंट ओपन करना है
2• अब आपको उसे इंसान का Chat ओपन करना है जिसके पास आप अपना लोकेशन भेजना चाहते हैं
3• अब आपको + के आइकॉन पर Click करके नीचे एक लोकेशन का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है
4• उसके बाद आपको Live लोकेशन या करंट लोकेशन जो भी आप भेजना चाहते हैं उसे पर क्लिक कर देना है
5• उसके बाद सेंड बटन के Option पर क्लिक करके भेज देना है बस आप लोगों का काम हो चुका है देखा आपने कितना आसान है
किसी का लाइव लोकेशन कैसे ट्रैक करें ?
दोस्तों किसी का लाइव Location Track करना बहुत ही मुश्किल काम होता है जब तक वह खुद आपके पास अपना लोकेशन नहीं भेजता है तब तक आप नहीं कर सकते हैं
गूगल मैप लाइव लोकेशन कैसे सेट करें ?
सबसे पहले आपको Google Maps खोलना है और करंट लोकेशन का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक कर देना है आपको पता चल जाएगा कि इस समय आप कहां है और वही आपकी Live Location है
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Apna Location Kaise Bheje” और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं