नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारत का सबसे पॉपुलर Gaming App dream11 के बारे में आप लोगों ने इसका नाम तो जरुर सुना होगा जब भी भारत में IPL मैच शुरू होने वाला होता है तभी से लोग dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं
कुछ लोगों का मानना है कि यह एप्लीकेशन एक तरह का जुआ और सत्ता है लेकिन वही कुछ लोग dream11 को Skill से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन समझते हैं आज मैं आप लोगों को इस एप्लीकेशन के बारे में और इसका मालिक कौन है इन सभी चीजों की जानकारी दूंगा तो हमारे साथ बने रहे
आप लोगों ने टीवी या मोबाइल के विज्ञापन में dream11 का प्रचार जरूर देखा होगा इस एप्लीकेशन को भारत के बड़े-बड़े क्रिकेटर और एक्टर प्रमोट करते हैं आज के समय में यह भारत का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन बन चुका है
चलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको dream11 क्या है और यह किस देश की कंपनी है इसके मालिक कौन है यह पूरी जानकारी बताने की कोशिश करता हूं
Dream 11 ऐप क्या है ? Dream11 App Kya hai
दोस्तों ड्रीम11 एक तरह कहा एप्लीकेशन है जिस पर आप लोग आईपीएल मैच फुटबॉल मैच और भी बहुत सारे मैच के प्रेडिक्शन करके अपना पैसा लगा सकते हैं अगर आप जीते हैं तो आपको करोडो रूपए का इनाम मिलेगा अब जैसे आईपीएल शुरू हुआ है तो आप लोग मात्र शुरु के 15 रुपए में एंट्री कर सकते हैं और अगर आप जीते हैं
आपका लेवल सबसे ऊपर आता है तो आप एक से लेकर 3 करोड रुपए तक जीत सकते हैं हालांकि इसमें रोजाना लाखों करोड़ों लोग अपना पैसा लगाकर एंट्री करते हैं लेकिन उसमें से कुछ ही गिने चुने लोग जीतते हैं और शायद इसी वजह से लोग इसे एक प्रकार का जुआ और सट्टा एप्लीकेशन बोलते हैं
Dream11 का मालिक कौन है?
ड्रीम11 कंपनी की शुरुआत 2008 में हुई थी इस कंपनी को शुरू करने वाले व्यक्ति हर्ष जैन और भावित सेठ थे यह दोनों लोग भारत के रहने वाले हैं और इन लोगों ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया से किया है यह दोनों लोग एक ही कॉलेज के एमबीए स्टूडेंट है dream11 कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है
आज के समय में dream11 एप्लीकेशन पर आपको हर तरह के गेम मिल जाएंगे जिस खेल कर या पैसा लगाकर आप करोड़ों रुपए जीत सकते हैं जैसे की बेसबॉल फुटबॉल कबड्डी और बास्केटबॉल लेकिन इसमें सबसे पसंदीदा IPL है जिसमें सबसे ज्यादा विनिंग प्राइज मिलता है
2015 से dream11 लोगों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जितने भी बड़े-बड़े भारतीय क्रिकेट प्लेयर है वह सब लोग इस एप्लीकेशन को प्रमोट करने लगे और धीरे-धीरे ऐसा एडवर्टाइजमेंट आने लगा की जिसमें दिखाया जा रहा है कैसे एक लड़का dream11 पर 3 करोड रुपए जीत चुका है
और ऐसे बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट आपको टीवी पर और अखबार में मिलेंगे जिसके वजह से लोग इसमें और ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगे और आज के समय में लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग dream11 पर पैसा लगाते हैं इस उम्मीद में कि वह भी कभी करोड़ों रुपए जीतेंगे
Dream11 किस देश की कंपनी है
Dream11 एक भारतीय कंपनी है जिसे भारत के दो इंजीनियर दोस्त मिलकर बनाए थे और आज के समय में यह एक यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी है यह एक प्रकार का फेंटेसी एप्लीकेशन है जहां पर किसी भी मैच का प्रेडिक्शन करके पैसा लगाया जाता है और जीतने पर करोड़ों रुपए इनाम मिलते हैं
अगर आपके अंदर क्रिकेट मैच खेलने और देखने का इंटरेस्ट है और आप मैच के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं तो आप इस पर पैसा लगा सकते हैं दिन प्रतिदिन Dream11 एप्लीकेशन की यूजर कैपेसिटी बढ़ती जा रही है और अधिक संख्या में यूजर्स इस फेंटेसी एप को डाउनलोड कर रहे हैं
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को Dream11 ka Malik kaun hai और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं