दोस्तों आज के समय में सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और ज्यादातर लोग अपने मोबाइल में WhatsApp डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करते हैं लोगों के पास मैसेज भेजने के लिए या फोटो वीडियो भेजने के लिए लेकिन कई बार होता क्या है
जब हम लोग नया लैपटॉप खरीदने हैं तो हमें पता नहीं रहता है कि उसमें हम WhatsApp डाउनलोड कैसे करें अगर आपके पास विंडोज 7,8,10 इनमें से कोई भी आए तो आप उसमें बहुत ही आसानी से कैसे व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं मैं आप लोगों को बताने वाला हूं
आज के समय में एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए व्हाट्सएप एक बहुत ही बढ़िया सोशल मीडिया सर्विस है जो दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है Play Store पर इस एप्लीकेशन के बिलियन में Downloding है और लोग
स्मार्टफोन कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल करते हैं आज मैं आपको दो तरीका बताऊंगा लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलने का या डाउनलोड करने का दोनों ही तरीका बहुत ज्यादा आसान है
Table of Contents
Computer, Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye
अगर आपके पास कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों है तो मैं आपको बताऊंगा कैसे आप लोग उसमें व्हाट्सएप्प चला सकते हैं इसका दो तरीका है पहले आप लोग व्हाट्सएप्प का सॉफ्टवेयर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Download कर सकते हैं
और दूसरा आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप Web Scan से कनेक्ट होकर अपने व्हाट्सएप को आसानी से चला सकते हैं चलिए इन दोनों तरीकों के बारे में मैं आपको बताता हूं
Laptop Me WhatsApp Kaise Download Kare ?
जैसे कि मैं आप लोगों को शुरू में बताया है कि लैपटॉप या कंप्यूटर में एक ही तरीका काम में आता है दोनों में यही सेम चीज काम करेगा लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp चलाने का दो तरीका है चलिए मैं आपको पहला तरीका बताता हूं ।
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Chrome खोलना है और आप लोगों को सर्च में लिखना है WhatsApp Download
2• उसके बाद आप लोगों के सामने पहले नंबर पर जो वेबसाइट आएगा उसे पर आपको Click करना है जो व्हाट्सएप का ऑफिशियल वेबसाइट होगा
3• अब आपके सामने एक बटन दिखाई देगा Download For Window आप लोगों को इस पर क्लिक कर देना है और आपको 64 bit या 32 bit अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के परफॉर्मेंस के हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है
4• उसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड हो जाएगा आप लोग चाहे तो उसे ओपन करके QR कोड स्कैन करके इस्तेमाल कर सकते हैं आसानी से
Laptop Me WhatsApp Download Karne Ka Tarika
कल तरीका मैंने आप लोगों को बता दिया है कि कैसे आप लैपटॉप में व्हाट्सएप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं अब दूसरा तरीका है आप बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए हुए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में व्हाट्सएप चला सकते हैं जल्दी देखते हैं यह तरीका कैसे काम करता है
1• सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल का WhatsApp ओपन करना है और बगल में आपको 3 डॉट का एक Option दिखेगा उसे पर Click करके Linked डिवाइस का Option खोल लेना है
2• उसके बाद आपको अपने लैपटॉप में जाना है और वहां पर सर्च करना है WhatsApp Web और पहले वाले वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है
3• आपके लैपटॉप स्क्रीन पर एक QR कोड आएगा जिसे आपको अपने मोबाइल के WhatsApp लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन में जाकर स्कैन कर लेना है
4• अब आप देखेंगे कि आपका WhatsApp मोबाइल आपके Laptop पर कनेक्ट हो चुका है अब आप अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप से ही एक्सेस कर सकते हैं
Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye Without Scan?
दोस्तों मैं आप लोगों को ऊपर में सभी जानकारी दिया है कि कैसे आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर में WhatsApp चला सकते हो मैंने आपको दो तरीका बताया है एक मैन्युअल सॉफ्टवेयर Download करके या फिर व्हाट्सएप में Web Scan करके यह दोनों तरीका बहुत ज्यादा आसान है
How To Download WhatsApp in Laptop
दोस्तों लैपटॉप में व्हाट्सएप डाउनलोड करने का एक और भी बहुत ज्यादा आसान तरीका है जिस तरह आप अपने मोबाइल में Play Store की मदद से WhatsApp डाउनलोड करते हैं ठीक आप ऐसा लैपटॉप या कंप्यूटर में भी कर सकते हैं
1• सबसे पहले आप लोगों को अपना लैपटॉप या कंप्यूटर ओपन करना है और उसमें आपको Microsoft Store का एक Option नजर आएगा उसे पर Click करना है
2• उसे सॉफ्टवेयर को खोलते ही आप लोगों के पास साइन अप करने का ऑप्शन आएगा आपको अपना अकाउंट बना लेना है
3• उसके बाद देखेंगे कि जिस तरह मोबाइल के प्ले स्टोर पर सभी Application नजर आती है ठीक आपके लैपटॉप पर भी वैसा ही दिखाई देगा
4• अब आपको जिस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है उसे पर क्लिक करके Install के Option पर क्लिक कर देना है आपका WhatsApp Download हो जायेगा
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Download WhatsApp in Laptop” और यह किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं