दोस्तों अगर आप लोग Google पर सर्च कर रहे हैं एयरटेल का नंबर कैसे निकाले तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आपको बताऊंगा अगर आपके पास Airtel का सिम है और आपको अपना नंबर याद नहीं आ रहा है
तो कैसे आप कुछ ही मिनट के अंदर अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर देख सकते हैं और इस लेख में मैं आप लोगों को एक नहीं बल्कि बहुत सारे ऐसे तरीका बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपना Airtel नंबर आसानी से पता कर सकते हैं
Table of Contents
Airtel Ka Number Kaise Nikale
कई बार हम लोग एक से ज्यादा सिम खरीद लेते हैं तो हमें याद नहीं रहता है कि हमारे कौन सा सिम का Number क्या है और उसे वक्त हम भूल जाते हैं जब कोई हमारा नंबर मांग रहा होता है या फिर जब रिचार्ज करना रहता है तो आप मेरे द्वारा बताए गए टिप्स की मदद से कुछ ही सेकंड के अंदर अपना एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं
Airtel SIM Number Check Code
दोस्तों अगर आप लोग अपने Airtel SIM का नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है USSD कोड डायल करके आप कुछ ही सेकंड के अंदर अपना नंबर निकाल सकते हैं तो आईए जानते हैं आपको क्या करना है
सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल में *282# डायल करना है और कुछ सेकंड का इंतजार करना है अब आप देखेंगे कि आपके सामने एक मैसेज आया होगा पॉप अप स्क्रीन पर Hi. your Mobile No. is सामने आपका एयरटेल नंबर लिखकर आप लोगो चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर रख सकते हो या कही कॉपी पर लिख कर जिससे कि आपको दोबारा ना भूले
Airtel Ka Number Kaise Nikale Online
दोस्तों अगर आप लोग अपने नए एयरटेल सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है आप लोगों को अपने इस सिम से आपको अपने दोस्त यार रिश्तेदार के पास कॉल करना है और उनसे बोलना है की जो भी मेरा नंबर दिख रहा है उसका स्क्रीनशॉट लेकर मेरे पास भेज दें या आप लोग उनसे पूछ सकते हैं कि मेरा नंबर क्या दिख रहा है इससे आपको बहुत आसानी से पता चल जाएगा
How To Check My Airtel Number Through SMS
दोस्तों अगर आप लोग अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करना चाहते हैं SMS के जरिए तो इसका बहुत ज्यादा आसान तरीका है आप लोगों को डायरेक्ट एयरटेल के कस्टमरकेयर 121 या 198 पर कॉल करना है और उसे बोलना है कि
मुझे अपना Airtel का नंबर नहीं पता कृपया आप मेरे मोबाइल नंबर पर मेरा नंबर मैसेज कर दे या फिर कभी-कभी ऐसा होता है कि जब एयरटेल की तरफ से आपके पास कोई रिचार्ज प्लान का मैसेज आता है तो उसमें आपके Mobile नंबर को मेंशन कर दिया जाता है आप एक बार जाकर अपने मैसेज बॉक्स में चेक करें
Airtel Ka Number Kaise Check Karte Hain
अब सबसे बढ़िया और आसान तरीका अपने Airtel का नंबर पता करने का वह है कि आप प्ले स्टोर से जाकर माय एयरटेल App को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद आप उसमें अपना अकाउंट बनाकर आप लोग अपने मोबाइल नंबर को देख सकते हैं
साथ में आपको यह भी बताता है कि आपका सिम किसके नाम पर रजिस्टर है आप उसमें पूरे एयरटेल अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं जैसे की कॉलर ट्यून लगाना रिचार्ज करना Offer के बारे में पता करना कस्टमर केयर से बात करना या फिर किसी समस्या को लेकर शिकायत करना अभी जाकर Play Store से my Airtel app डाउनलोड करें बहुत ज्यादा उपयोगी है आज के समय में
FAQ
एयरटेल का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आपको Airtel के कस्टमर केयर के पास फोन करना है तो आप 121 या 198 पर कॉल कर सकते हैं
Airtel का नंबर कैसे निकाले?
एयरटेल का नंबर निकालने के लिए आप प्ले स्टोर से माय एयरटेल App को Download कर सकते हैं अकाउंट बनाने के बाद आपको आपके नंबर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
एयरटेल का फ्री रिचार्ज कैसे करें ?
एयरटेल में कोई भी फ्री Recharge का ऑफर नहीं चल रहा है सब अफवाह फैल रहा है कृपया आप लोग इससे बचकर रहे हैं
आप लोगो ने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस Blog में मैंने आप लोगों को “Airtel Ka Number Kaise Check Karte Hain” इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हूं अगर आपको आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं