स्वागत है दोस्तों आप लोगों का नए आर्टिकल में आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि अगर आप लोग अपने मोबाइल का Call Details निकालना चाहते हैं या किसी और का कि उस इंसान ने किस-किस से बात किया है तो आप कैसे निकाल सकते हैं
आज के समय में लगभग मोबाइल का इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं एक दूसरे से Call पर बात करने के लिए या मैसेज पर अगर कभी आपको जरुरत पड़ जाती है अपने किसी पार्टनर या अपने घर वालों के फोन हिस्ट्री देखने की कि उसने किस-किस इंसान के पास कॉल किया है या मैसेज किया है
तो यह पता करना मुश्किल होता है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे Call Details कुछ मिनट के अंदर निकाल सकते हैं जो तरीका मैं आपको बताऊंगा उसकी मदद से आप 6 महीना के सभी कॉल डिटेल्स और SMS डिटेल्स आप कुछ मिनट के अंदर निकल सकते हैं तो हमारे साथ अंत तक बन रहे
Table of Contents
Call Details Kaise Nikale | Get Call Details Of Any Mobile Number
आज के समय में जितनी भी टेलीकॉम कंपनियां है वह सभी अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं अगर आप लोगों के पास किसी भी कंपनी का सिम है और आप उसका कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से निकाल सकते हैं
इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को कुछ ऐसे आसन Step के बारे में बताऊंगा जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो आप घर बैठे किसी भी सिम का 6 महीना पहले का कॉल हिस्ट्री और SMS हिस्ट्री बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
1 साल पुरानी कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
दोस्तों अगर आप लोग वोडाफोन का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप लोगों को अपने कॉल डिटेल्स की हिस्ट्री निकालना है तो नीचे दिए गए आप सभी स्टेप को फॉलो करें आप अपना Call History निकाल पाएंगे
VI Call Details Nikale | वोडाफोन सिम का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
अगर आप लोग मैसेज के जरिए वोडाफोन आइडिया सिम का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आपको पूरा प्रोसेस बताता हूं
#1 सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल के मैसेजिंग एप को ओपन करना है और एक SMS लिखना है
#2 EBILL और जिस भी महीने का आप लोग Call हिस्ट्री निकालना चाहते हैं उसे महीने का नाम लिखना है जैसे कि अगर मैं अप्रैल का निकलना चाहता हूं तो APRIL कर दुंगा
#3 अब दोस्तों आप लोगों का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक पीडीएफ फॉर्मेट प्राप्त होगा जिस पर आप लोगों का कॉल स्टेटमेंट रहेगा
#4 अगर आपको इस पीडीएफ को ओपन करना है तो एक पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी जो आपका नाम और मोबाइल नंबर से बना हुआ रहेगा अब बहुत ही आसानी से खोल सकते हैं और अपना कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale
पहले के समय में जब हमें कॉल डिटेल्स निकलवाना रहता था तब हमें ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे घंटो लाइन में खड़ा रहना पड़ता था लेकिन आज के समय में आप लोग यह सभी काम घर बैठे कुछ मिनट के अंदर अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं
अब चलिए हम लोग जानते हैं दूसरा तरीका जिसकी मदद से आप लोग कॉल डिटेल्स को निकाल सकते हैं बहुत ही आसान
#1 सबसे पहले आप लोगों को प्ले स्टोर में जाना है जहां से आपको VI App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है
#2 अब आप लोगों को अपना वोडाफोन मोबाइल नंबर डालना है और एक ओटीपी आएगा जिससे वेरीफाई कर लेना है और आपका My VI App खुल जायेगा
#3 उसके बाद आप लोगों को नीचे Account क्या एक Option दिखेगा उसे पर क्लिक करना है और फिर आपको Usage History क्या एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर Click करना है
#4 अब आपको साइड बार में स्क्रॉल करके Calls and Sms ऑप्शन पर चले जाना है जहां से आप लोगों से आपका ईमेल एड्रेस मांगेगा
#5 जैसे ही आपका ईमेल अड्रेस 24 घंटा के अंदर रजिस्टर हो जाएगा उसके बाद आप अपने मैसेज और कॉल की हिस्ट्री कभी भी किसी वक्त निकाल सकते हैं
Airtel Ki Call Details Kaise Nikale
दोस्तों अगर आप लोग एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं और आपको अपने कॉल डिटेल्स को निकालना है तो आप कैसे निकाल सकते हैं चालिए हम लोग इसके बारे में बात करते हैं आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं
#1 सबसे पहले आप लोगों को एयरटेल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट Verify कर लेना है
#2 उसके बाद आप साइड बार में देखेंगे तो आपको कॉल हिस्ट्री का एक Option दिखेगा उसे पर आप लोगों को Click करना है
#3 अब आप लोगों से आपका Mobile Number मांगेगा जिसका कॉल हिस्ट्री आप लोग निकालना चाहते हैं तो आपको डाल देना है
#4 अब आपको टाइम सेलेक्ट करना है कि आप कितना दिन पहले का Call History निकालना चाहते हैं आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं
#5 अब आप लोग Download का ऑप्शन पर Click करके PDF फाइल में देख सकते हैं आपका पूरा Airtel सिम का कॉल हिस्ट्री दिखाएगा
Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale
दोस्तों अगर आप लोग बिना OTP के कॉल ही डिटेल्स निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भूल जाएं क्योंकि अभी तक कोई भी ऐसा तरीका इंटरनेट पर मौजूद नहीं है जिसके मदद से आप बिना OTP के कॉल डिटेल्स निकाल सके
बिना ओटीपी के कॉल हिस्ट्री निकालने का एक ही रास्ता है कि आप अपने सिम से अपने कस्टमर केयर के पास कॉल करें और उनसे अपना कॉल हिस्ट्री मांगे तो वह आपके नंबर पर मैसेज कर देंगे हालांकि Verification के तौर पर Coustomer आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पूछ सकते हैं
Kisi Dusre Ki Call Details Kaise Nikale
बिना किसी के बताए आप उसे इंसान का कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल सकते अगर आप ऐसा करते भी हैं तो यह कानून न अपराध है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और Application है जो दावा करते हैं कि आप किसी का भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं
जबकि वह सारे एप्लीकेशन फर्जी होते हैं आप लोगों को बिना दूसरे से पूछे उसका कॉल हिस्ट्री नहीं निकलना चाहिए और ऐसे एप्लीकेशन और Website से आपको बचकर रहना चाहिए
Jio Call Details Kaise Nikale
दोस्तों अगर आप लोग Internet पर Search कर रहे हैं Jio नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकले तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम लोग जानेंगे कि कैसे आप अपने जिओ नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं बहुत ही ज्यादा आसानी से
#1 सबसे पहले आपको अपना WhatsApp खोलना है और जिओ का Official व्हाट्सएप नंबर 7000770007 को अपने मोबाइल में Save कर देना है
#2 अब व्हाट्सएप पर इस नंबर का प्रोफाइल दिखेगा आपको जाकर मैसेज करना है Hii और उधर से रिप्लाई आएगा जिसमें बहुत सारे Option रहेंगे
#3 अब उसमें से आप लोगों को My Account Statement का ऑप्शन सेलेक्ट करना है या आप मैन्युअल कीबोर्ड पर लिखकर भी भेज सकते हैं
#4 Jio व्हाट्सएप की तरफ से आपके पास एक Link आएगा उस पर Click करना है और जब आप उस Pdf को ओपन करेंगे तो आपके जिओ नंबर की सभी कॉल हिस्ट्री उसमें से रहेगा आप एक-एक करके पढ़ सकते हैं
दोस्तों यही सबसे आसान तरीका है अगर आप लोग जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं और आप अपने नंबर की कॉल डिटेल्स को निकालना चाहते हैं तो
पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं
पुलिस को अगर किसी भी इंसान का Call Details निकलवाना है तो वह अपने Headquarters पर कांटेक्ट करता है जहां पर IT के एक्सपर्ट इंजीनियर होते हैं और वह सर्विस प्रोवाइडर के साथ मिलकर किसी का भी कॉल हिस्ट्री निकलवा सकती है
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Vishal Rai है और मैं Sacchagyan.com ब्लॉग का मालिक हूं मुझे 4 साल का ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस है और इसी की मदद से मैं आपको Gaming, Technology, Tips and Tricks और Make Money से जुड़ा अच्छे-अच्छे आर्टिकल आप लोगों तक पहुंचाता हूं